ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सड़क दुर्घटना में हुई भाई-बहन की मौत-पढ़े खबर कैसे ?

 



सासाराम:-रोहतास जिले के नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार भाई बहन की मौत टेकारी ओभर ब्रिज के पास हो गई।                       

घटना रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र की बताई जाती है 

मृतक हसन अब्बास तथ उसके बहन कनीजा जहरा  हैं।

जो खुर्माबाद के इजहार हसन के पुत्र पुत्री  हैं।

सड़क दुघर्टना में भाई बहन की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

वही घर का चिराग बूझ गया।


सदर अस्पताल सासाराम के डॉक्टर एसके प्रभाकर ने बताया कि रोहतास जिले के चेनारी में सड़क दुघर्टना में भाई बहन की मौत हो गई है।

जो चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद के रहने वाले थे।

दोनों शवों को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर  उनके परिजन को सौंप दिया गया है।

चेनारी थाना के चौकीदार ने बताया कि खुर्माबाद से हसन अब्बास ने अपने बहन को बाईक से पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहा था तभी टेकारी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार भाई बहन की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post