ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

घटना को अंजाम देने के पहले ही चार अभियुक्तों को पुलिस नें लिया दबोच- जाने कैसे ?




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों एवं अवैध हथियार तस्करो के धर पकड़ हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था।

 इसी क्रम में दिनांक 09/12/2024 के रात्रि में मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर अवैध हथियार के साथ सुरहरी मोड़ पर खड़ा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रतिक्षा में है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सुरहरी मोड़ के पास पहुँचे तो एक बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे । सशस्त्र बल के द्वारा खदेड़ कर चारो व्यक्तियों को बुलेट मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. सुभम कुमार, पि० विनोद कुमार, सा० कुन्दुआ, थाना हिसुआ, जिला नवादा, 02. सत्यम कुमार, पि० सत्येन्द्र यादव, सा० कुरहमा, थाना टनकुप्पा, जिला गया वर्तमान नारायण नगर थाना मुफस्सिल, जिला गया, 03. मोहित कुमार, पि० लालू प्रसाद यादव, सा० चहल मुरेरा, थाना अतरी, जिला गया, 04. गौतम कुमार,पि० अशोक प्रसाद, सा० रंगपुर, थाना अंतरी जिला गया वर्तमान पता एस०एस० कॉलोनी थाना मुफस्सिल जिला गया बताया पकड़ाए चारों व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01. सुभम कुमार के कमर से 01 देशी पिस्टल, 04 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोबाईल, 02. सत्यम कुमार के पॉकेट से 03 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोबाईल, 03. मोहित कुमार के पास से 01 मोबाईल एवं 04. गौतम कुमार के पास से 03 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये चारो व्यक्तियों से पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त चारो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0-1073/24, दिनांक-10/12/2024, धारा-111 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्तों का अपरधिक इतिहास पता किया जा रहा है। हथियार तस्करो के धर पकड़ हेतु लगातार विषेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।


 दिनांक 09/12/2024 के रात्रि में मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर अवैध हथियार के साथ सुरहरी मोड़ पर खड़ा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रतिक्षा में है। प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन पर सुरहरी मोड़ के पास पहुँचे तो एक बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे । सशस्त्र बल के द्वारा खदेड़ कर चारो व्यक्तियों को बुलेट मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. सुभम कुमार, पि० विनोद कुमार, सा० कुन्दुआ, थाना हिसुआ, जिला नवादा, 02. सत्यम कुमार, पि० सत्येन्द्र यादव, सा० कुरहमा, थाना टनकुप्पा, जिला गया वर्तमान नारायण नगर थाना मुफस्सिल, जिला गया, 03. मोहित कुमार, पि० लालू प्रसाद यादव, सा० चहल मुरेरा, थाना अतरी, जिला गया, 04. गौतम कुमार, पि० अशोक प्रसाद, सा० रंगपुर, थाना अंतरी जिला गया वर्तमान पता एस०एस० कॉलोनी थाना मुफस्सिल जिला गया बताया। पकड़ाए चारों व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01. सुभम कुमार के कमर से 01 देशी पिस्टल, 04 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोबाईल, 02. सत्यम कुमार के पॉकेट से 03 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोबाईल, 03. मोहित कुमार के पास से 01 मोबाईल एवं 04. गौतम कुमार के पास से 03 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये चारो व्यक्तियों से पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त चारो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0-1073/24, दिनांक-10/12/2024, धारा-111 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्तों का अपरधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता।

सुभम कुमार, पि० विनोद कुमार, सा० कुन्दुआ,थाना हिसुआ, जिला नवादा। सत्यम कुमार, पि० सत्येन्द्र यादव, सा० कुरहमा, थाना टनकुप्पा, जिला गया वर्तमान नारायण नगर थाना मुफस्सिल, जिला गया। मोहित कुमार, पि० लालू प्रसाद यादव, सा० चहल मुरेरा, थाना अतरी, जिला गया।

 गौतम कुमार, पि० अशोक प्रसाद, सा० रंगपुर, थाना अंतरी जिला गया वर्तमान पता एस०एस० कॉलोनी थाना मुफस्सिल जिला गया

बरामद सामान।

देशी पिस्टल 01

कारतुस - 10

मोटरसाईकिल 01

मोबाईल -04

Post a Comment

Previous Post Next Post