ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग, पंचायत विभाग ने छुट्टा पशुओं को पकड़कर भेजवाया गौशाला .




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :- विकास क्षेत्र कुदरहा के कोरमा गाँव मे आधा दर्जन घुमन्तू जानवर किसानों की आखों के सामने घर की जमा पूंजी और परिश्रम से लहलहा रही फसल को पिछले बीस दिन से झुंड बनाकर चर ले रहे थे। यहाँ एक को भगाते तो दूसरा पल भर में फसल चरने पहुंच जाता। यहाँ तक कि रखवाली कर रहे किसानों पर ये पशु हमला भी कर देते थे। जिससे किसान काफी परेशान थे। किसानों के शिकायत को पंचायत विभाग ने संज्ञान में लिया और पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजवाया।

शनिवार को पंचायत विभाग के सहायक विकास अधिकारी के निर्देश पर कैटल कैचर गाड़ी के साथ तुरकौलिया न्याय पंचायत के मेट परमात्मा यादव सफाई कर्मचारी नागेंद्र, सोमई, राम नाथ, जवाहर लाल वर्मा, सन्तोष कुमार, रमेश कुमार, गया प्रसाद, राम महेंद्र, राम जीत, राम किशोर, रियाज अली, महेश कुमार, धर्मदास, लक्ष्मी कान्त सहित सभी सफाई कर्मी कोरमा गांव में बेसहारा पशुओं को घेराबंदी कर  एक गाय और तीन सांड कुल चार पशुओं को पकड़ लिया। शेष के लिए प्रयास किया लेकिन पकड़ में नही आया। पकड़े गए पशुओं को कैटल कैचर वाहन से सिकन्दर पुर गोशाला भेज दिया।

गांव के सुखराम चौरसिया, राम दास प्रजापति, राजभर, लल्लू सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि भूरा रंग का सांड बहुत दमदार है। और आये दिन किसी न किसी को मारता रहता है। गाँव मे घुसकर लोगों के पालतू पशुओं को परेशान करता है। उक्त सांड से लोगों में भय व्याप्त है। 

इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुदरहा सुभाष चन्द्र ने बताया कि चार पशुओं को पकड़कर गौशाला भेज गया है लेकिन अभी भी गांव में जो पशु घूम रहे हैं उन्हें भी टीम लगाकर पकड़वाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post