ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तीन क्रेनों ने मिलकर चौथे दिन निकाल पाई दलदल में फसी पुक लैंड.




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.


कलवारी। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत पाऊं में हर घर जल मिसन योजना के तहत वाटर हेड टैंक के फाउंडेशन बनाने के लिए पुक़ लैंड से जमीन की खुदाई का कार्य कराया जा रहा था कि अचानक जमीन एका एक धसने से पुक लैंड जमीन के दल दल में फस गई। जिसको निकालने के लिए तीन दिनों तक काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली चौथे दिन एक क्रेन और मगवाया गया और चौथे दिन शाम तक बहुत प्रयास करने के बाद तीनों क्रेनों ने मिलकर पुक लैंड को सकुशल दल दल से बाहर निकाल लिया .


विकास खण्ड कुदरहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाऊं में ऐतिहासिक रामजानकी मार्ग के उत्तर मंधरपुर माइनर के बगल में हर घर तक जल पहुंचाने की योजना के तहत छः माह पहले ही बाउंड्री वॉल कराकर सोलर पैनल लगा दिया गया लेकिन पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया था। हेड टैंक का फाउंडेशन बनवाने के लिए बुधवार को पुकलैंड से खुदाई का कार्य शुरू कराया गया। कुछ समय तक खुदाई सामान्य रूप से चलता रहा लेकिन कुछ समय के बाद बाउंड्री वाल परिसर की जमीन एका एक धंस गई और दल दल में बदल गई जिसमे पुक लैंड भी धंस गया। जिसे निकालने के लिए दूसरे दिन एक किरान मगवाया गया लेकिन उसे निकालने में सफलता नहीं मिली। अंततः तीसरे दिन भी निकालने के लिए प्रयास किया गया लेकिन उसे निकालने में असफल रहे। तीसरे दिन एक और किरान मंगवाया गया लेकिन तीसरे दिन भी बहुत प्रयास करने के बाद पुक लैंड को दल दल से बाहर नहीं निकाला जा सका फिर चौथे दिन एक क्रेन मगवाया गया और तीनों क्रेनों की मदद से काफी मस्सकत के बाद शनिवार को शाम करीब चार बजे दल दल में फंसे पुक लैंड को सकुशल बाहर निकाल लिया गया  पुकलैंड को देखने के लिए मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

वही जमीन धसने से बाउंड्री वॉल की दीवार एक तरफ से ढह गई है। और दो तरफ की दीवार का हिस्सा भी तोड़ दिया गया वहीं बगल में बनी मंधरपुर माइनार को भी तोड़ दिया गया और नहर का कुछ हिस्सा मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। नहर टूटने से किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी की जब भी नहर चालू होगा तो नहर का पानी  सीधे किसानों के खेत में जाकर फसल को बर्बाद कर देगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post