गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत नैनाबार गांव में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह का आगमन हुआ, लोगों ने ढोल बाजे से उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने विधायक के आने के खुशी में एक दूसरे को मुंह मीठा कराया वह फूल माला से जोरदार उनका स्वागत किया। वहीं विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद आज़ नैनाबार गांव में पहुंचा हूं।और मेरा यह मिशन है कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सातों प्रखंड के सभी गांवों में भ्रमण करना है और सभी जनता के सुख दुःख में सामिल होना है क्योंकि आज़ मैं उन्हीं के आशीर्वाद से विधायक बना हूं, और मैं विधायक बनने की खुशी में लोगों को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं, और मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि आपके विश्वास को कभी धूमिल नहीं होने दूंगा।
व कहा कि मैं अभी तक विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंड में मैं घूम कर देख लिया गंदगी ही गंदगी नजर आता है मैं पांचों प्रखंड के अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व उनके अधिनस्थ कर्मचारी से मिला लेकिन सभी जगहों पर घुसखोरी चरम सीमा पर है लेकिन इसको चुनौती के रूप में लिया हूं , इसको मैं दो चार महीने लगे लेकिन मैं सभी प्रखंडों में भ्रष्टाचार को बहुत जल्द समाप्त करुंगा,व उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने गांवों के एक सूची बना कर दें मैं आप से वादा करता हूं ,कि सभी समस्याओं का निदान करने का प्रयास करूंगा। वहीं मौके पर उपस्थित, डॉ अनिल प्रसाद, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कुलदीप यादव, भंगी साव, शिव सिंह, फेकन मियां, विनोद प्रसाद,सुनिल राम, ज्ञानचंद रवि, विनोद राम, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
