गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर 16वीं18वीं20वीं क्रॉस कंट्री रनिंग डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीएलए कॉलेज आउटडोर स्टेडियम डाल्टनगंज रेडमा में 20 दिसंबर सम्पन्न हुआ 21 ब्लॉक से 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। परफेक्ट स्पोर्ट एकेडमी 6 ब्लॉक से 40 लड़कियां 15 लड़के जी एल एक कॉलेज के आउटडोर स्टेडियम ग्राउंड में 2 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ में हिस्सा लिया।
एथलेटिक्स पलामू जिला एसोसिएशन क्रॉस कंट्री 2 किमी दौड़ में विश्रामपुर पांडु उंटारी रोड, पांडवा पाटन चैनपुर ब्लॉक अंडर 16 बालक बालिका जिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रथम पुष्पा कुमारी स्वर्ण पदक कुटमु हाई स्कूल पांडु ब्लॉक द्वितीय चंचला कुमारी रजत पदक तृतीय कांस्य पदक रानी कुमारी विश्रामपुर लालगढ़+2 हाई स्कूल उंटारी रोड ब्लॉक करकट्टा हाई स्कूल तृतीय सन्नी कुमार कांस्य पदक हासिल किया। परफेक्ट स्पोर्ट एकेडमी के निदेशक डॉ. अज्जो हसन सिद्दीकी ने मुझे बताया अगामी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2024 जमशेदपुर में संपन्न होगा/ जहां विजेता खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता क्रॉस कंट्री 2 किमी दौड़ में शामिल होंगे। जिला ओलंपिक संघ सचिव संजय त्रिपाठी कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमलाकांत दुबे, पी एस एकेडमी कोच, सेंसी सकेन्दर प्रजापति, एथलेटिक्स कोच मोनू कुमार, ने पदक देकर सभी विजेताओं को सम्मानित किया।
