गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत पतरिया पंचायत के सड़की गांव में शनिवार को खिलोधर पाल,की अचानक हुई मौत होने से परिवार में मचा कोहराम, लेकिन खिलोधर पाल बहुत ही नेक इंसान थे, कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाया और सबसे बड़ी बात है कि लगभग खिलोधर पाल की उम्र 85 वर्ष था वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे उनके अचानक चलें जानें से पुरे गांव में शोक के लहर दौड़ पड़ी, वहीं उनकी अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया । वह पांचों तत्वों में विलीन हुए। वहीं मौके पर उपस्थित,गौरी पाल, मोती पाल,नन्दू प्रसाद, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, नन्हकू सिंह, अर्जून पासवान, राजेश्वर पाल, प्रमोद राम, पूर्व बीडीसी, मध्य विद्यालय समिति अध्यक्ष सतेंन्द्र प्रसाद गुप्ता, अंबिका पाल, प्रमोद चौधरी, रामनरेश बैठा, बाबू ख़ान, मनमोहन मेहता, रामजन्म तमोली राजेश्वर यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
