ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
हरिहागंज /हुसैनाबाद :- हुसैनाबाद के हरिहरगंज स्थित नर्तकी मुहल्ला के समीप नर्तकी पूजा कुमारी को अपराधियों ने सिर में मारी मार कर हत्या कर दी। बताते चले कि मृतिका के परिजनों ने बताया कि गोली कांड से पहले पूजा को कॉल करके अपराधियों ने बाहर बुलाया और बात करने के दौरान गोली मार दी।गोली की आवाज़ सुन हम सब घर से बहार आये और आनन -फानन में पूजा को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत बताया।
सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एस डी पी ओ एस मोहम्मद याक़ूब एवं थाना प्रभारी संजय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरु की । आस -पास के सी सी टी भी कैमरे को खांघाले गये एवं पूछताछ की गई ।इस दौरान पुलिस को अपराधियों के सुराग हाथ लगे। हत्याकांड में संलिप्त कई अपराधियों को पुलिस ना धर दबोचा है । पुलिस टीम की माने तो प्रथम दृष्टिकोण से मामला प्रेमप्रसंग का जान पड़ता है ।हलाकि आरोपियों से पूछ -ताछ जारी है।वही पलामू एसपी रश्मि रमेशन ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पूजा की हत्या हुई है । आरोपियों से पूछताछ जारी है । पहले भी आरोपियों में से कुछ लोग अन्य केस में गुफ्तार हो चुके हैं ।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News

