ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह का क्षेत्रीय लोगो ने किया जोरदार स्वागत - जाने खबर विशेष विस्तार से।




ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट।


विश्रामपुर / गढ़वा :-   भारत के इतिहास में पहली बार निजी राशि खर्च कर 10 साल तक पूरे विधान सभा क्षेत्र में लगातार विकास व जन कल्याण के कार्य करनेवाले समाजसेवी को अपना जन प्रतिनिधि बनानेवाली जनता अपने नेता के स्वागत में भीड उमड़ रही है। जिस सड़क व गली से विश्रामपुर क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक  नरेश प्रसाद सिंह निकल रहे हैं वहीं बाजा गाजा व फूल मालाओं से लैस लोगों की भीड़ जुट रही है। प्रखंड कांडी के ग्राम हरिगंवा ,घोडदाग,सुगवादामर, चटनियां,पिपरडीह,लमारी कला,लमारी खुर्द,घटहुआं कला,सेतो, राजा घटहुआं, नैनाबार, ढबरिया, रामबांध, सोनपुरा, बरवाडीह,ढेलकाडीह , नारायणपुर,कसनप,बनकट, सुणडीपुर, गड़ा खूर्द, खरौधा एवं इत्यादि गावों में यही नजारा देखने को मिला। पहले राजद नव निर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह जी  को ग्रामीणों  ने नेता से अधिक क्षेत्र के बेटा के स्वागत में लोग उमड़े पड़ रहे थे। विधायक  नरेश प्रसाद सिंह जी ने देव स्वरूप जनता के अपार समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि विधायकगिरी के तमाम पैसे के साथ मेरा वेतन भी आपका है। इतना ही नहीं अपनी निजी राशि के 25 - 30 परसेंट लगा कर आपका विकास व जन कल्याणके कार्य करूंगा। इस घोषणा का हर जगह जबर्दस्त स्वागत किया गया। लोग कहते सुने गए कि ऐसी घोषणा करने का साहस सिर्फ सच्चा देशभक्त और जनसेवक ही कर सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post