संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-आज दिनांक-28/12/2024 को गया पुलिस को सूचना मिली कि लुटुआ थानान्तर्गत भूसिया जंगल में नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वंय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में लुटुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं एस०टी०एफ० के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा भूसिया जंगल एवं असुराईन डैम में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान करिया पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया अवैध अग्नेयास्त्र एवं अन्य सामान बरामद किया गया। इस संबंध में लुटुआ थाना संख्या-34/24, दिनांक 28/12/2024, धारा-148/149 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान :-
जिन्दा कारतुस-414
नक्सल रसीद-55
बैग -01