ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिले के चर्चित नाट्य संस्था अभिनव कला संगम के तत्वाधान में आयोजित 31 वीं अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव का हो रहा आयोजन ।

  



डेहरी,रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।   

 ATH NEWS 11:-जिले के चर्चित नाट्य  संस्था अभिनव कला संगम  के तत्वाधान में आयोजित 31 वीं अखिल भारतीय नाट्य  महोत्सव का आयोजन किया गया है।  पांच दिवसीय समारोह में विभिन्न प्रदेशों  के कई शहरों  के 400 से अधिक कलाकार भाग लें रहे हैं। डेहरी ऑन सोन स्टेशन रोड स्थित झुनझुनवाला वाटिका परिसर में ऑल इंडिया नाटक प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का दूसरा दिन चित्रकला,  व गायन प्रतियोगिता शाम 3:00 बजे तक संपन्न हुई और शाम 5:00 बजे सही समय से प्रत्येक 1 घंटे का नाटक प्रतियोगिता देर रात तक चलेगा। जिसमें शहर के सैकड़ों कला प्रेमियों में हर्ष है। तथा आम लोग भी शामिल हो इस महोत्सव का आनंद उठा रहे हैं।

 ऑल इंडिया नाटक प्रतियोगिता के तीसरे दिन नाटकों का मंचन हुआ । विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन नाटक/ थिएटर की प्रस्तुति की गई। संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी लोग आइए तथा नाटक का आनंद लें और कलाकारों का हौसला बढ़ाईए । अकस द्वारा  आयोजित इस भव्य और अविस्मरणीय कार्यक्रम ने  एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने और उसे एक नई ऊर्जा देने में ऐसे संस्थानों का योगदान अतुलनीय है।

आज के डिजिटल युग में, जहां नाटक, एकांकी, नृत्य, गीत-संगीत और कला की अन्य विधाएं पीछे छूट रही थीं, वहां इस तरह के कार्यक्रम ने  कला और संस्कृति का अद्भभुत संगम पेश किया है । नाटक मंचन अपने आप में अद्वितीय है , हर दृश्य, हर संवाद और हर कलाकार की प्रस्तुति ने दर्शकों के दिल को छू लिया है। कई लोगों की आंखें नम हो गईं, तो कई दिल भावनाओं से भर गए। थिएटर और नाटक के प्रेमियों के लिए यह कार्यक्रम एक प्रेरणा का काम करेगा।  

इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी कलाकारों, निर्देशकों, तकनीकी टीम और आयोजकों को संस्था की ओर से आभार जताया गया है। कार्यक्रम में संस्था के सचिव विनय मिश्रा एवं हिंदुस्तान अखबार के जिला ब्यूरो जितेंद्र नारायण सिंह ने डेहरी के जाने माने समाजसेवी सह लोजपा आर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को संस्था का मोमेंटो , शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post