संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-27/12/2024 को थानाध्यक्ष, बाराचट्टी थाना को गुप्त सूचना मिली कि डंगरा मोड़ पर स्थित एक मोटरसाईकिल रिपेयरिंग के दुकान में चोरी की मोटरसाईकिल खरीद-बिक्री का काम किया जा रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बाराचट्टी थानाध्यक्ष एवं बाराचट्टी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ डंगरा मोड़ पहुँच कर दुकान में छापेमारी की गई तो एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया। पूछने पर अपना नाम दिलचंद उर्फ राजेश कुमार पि० विशनदेव यादव, सा० बलथर, थाना बाराचट्टी, जिला गया बताया। उक्त दुकान की विधिवत तलाशी ली गई तो 01 प्लसर मोटरसाईकिल एवं 01 होंडा साईन मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति दिलचंद उर्फ राजेश कुमार से बरामद दोनों मोटरसाईकिल के संबंध में पूछ-ताछ करने पर बताया कि ये कमीशन पर चोरी की गई मोटरसाईकिल को बेचने का काम करते है। इस कार्य में इनके अन्य सहयोगी भी शामिल है। दिलचंद उर्फ राजेश कुमार के निशानदेही पर ग्राम काहुदाग स्थित दो घरो में छापमारी किया गया तो एक घर से एक उजले रंग का अपाची मोटरसाईकिल तथा दूसरे घर से एक स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बरामद किया 02. दीपक कुमार, पि० जवाहर यादव, सा० निमियाँतॉड़, थाना बाराचट्टी, जिला गया को एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 03. प्रदीप माँझी,पि० केशो माँझी, सा० निमियाँतॉड़, थाना बाराचट्टी, जिला गया को एक स्पलेंडर प्लस एवं एक प्लसर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।04. रूपन मॉझी, पि० होरिस मॉझी, सा० निमियातॉड़, थाना बाराचट्टी जिला गया को एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही पर ग्राम निमियॉताड़ स्थित एक घर से दो स्पलेंडर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में बाराचट्टी थाना द्वारा कांड सं0 561/24, दिनांक 27/12/2024, धारा 111/317 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।पकड़ाये अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता।
दिलचंद उर्फ राजेश कुमार पि० विशनदेव यादव, सा० बलथर,दीपक कुमार, पि० जवाहर यादव,प्रदीप माँझी, पि० केशो माँझी,रूपन माँझी पि० होरिस मॉझी, तीनो सा० निमियातॉड़, सभी थाना बाराचट्टी जिला गया।
बरामद सामान
मोटरसाईकिल-10
------------------------------
चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक-15/10/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपना मोटरसाईकिल भलुआही न्यूकावेरी होटल के बाहर खड़ा कर चाय पिने के लिए चले गए
जब वापस आए तो देखे की इनका मोटरसाईकिल उस जगह पर नही है। काफी खोज
करने पर इन्हे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इनका मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया है।
इस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-466/24, दिनांक-15/10/2024, धा 303(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया
गया।थानाध्यक्ष बाराचट्टी थाना द्वारा सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक-27/12/2024 को थानाध्यक्ष बाराचट्टी थाना सूचना मिली की इस कांड में
की गई मोटरसाईकिल ग्राम दोवात में देखी गई है। उक्त सूचना के आधार पर इस कांड के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता। जीतु कुमार,पि० नन्हो सिंह, सा० दोवात, थाना बाराचट्टी, जिला गया।