ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया मझिआंव प्रखंड सभागार में पहली बैठक ।




ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।

 

मझिआंव / गढ़वा :-  विश्रामपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने पहली बार मझिआंव प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ किया बैठक । बैठक में  उन्होंने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि किसी भी काम में अनियमितता  न बरती जाए । सभी ग्रामीण एवं गरीब जनता कि समस्याओं   के मद्देनज़र उनके संबंधित विभाग तत्काल  सूझ -बुझ से  समाधान करें। गरीब जनता को अन्यास ही एक ही काम  के लिए बार -बार न बुलाया जाए।  उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवास योजना में चयनित लाभुकों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करे। श्री सिंह ने आगे स्वास्थ्य और चिकित्सा , शिक्षा ,बिजली, कृषि ,पंचयती राज  प्रणाली ,समाज कल्याण एवं मनरेगा आदि कार्यों की समीक्षा की । सभी पंचयती एवं नगर पंचायत में गरीब आम जनता के लाभान्वित कार्यो पर अमल करें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक,थाना प्रभरी आकाश कुमार, प्रखंड अस्पताल पदाधिकारी गोविंद सेठ , नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,अंचल निरीक्षक धनलाल उरांव , पंचयती राज पदाधिकारी  परमानंद प्रसाद ,सहायक अभियंता एवं सभी पंचयात सचिव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post