संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP :-दिनांक 22/11/2024 को कोतवाली थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि में पुरानी गोदाम स्थित एक दुकान में चोरी की घटना कारीत की गई है। सुचना प्राप्त होने पर कोतवाली थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक को निरिक्षण के लिए भेजा गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही FSL, डॉग स्क्वायड टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए भी भेजा गया। इस कांड के उद्भेदन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), एवं थानाध्यक्ष कोतवाली थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-617/24, दिनांक-22/11/2024, घारा-305/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।इसी क्रम में दिनांक 02/12/2024 को कोतवाली थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ किरानी घाट नदी साईड में एकत्रित हुए हैं तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु, कोतवाली थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी किरानी घाट रिभर साईड में पहुँचे तो देखे की कुछ व्यक्ति गोलबंद होकर बैठे है। जो पुलिस को देखकर भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा गया,पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता मो० इम्तियाज उर्फ फुलटुन. पि० अलाउद्दीन कुरैसी, सा० जगदीशपुर अवलगिला, थाना मुफस्सिल, जिला गया बताया। तत्पश्चात् किरानी घाट रिभर साईड उक्त स्थल के पास निरीक्षण किया गया तो 02 देशी कट्टा तथा दोनों कट्टा को अनलोड करने पर 02 जिंदा कारतुस बरामद किया गया। बरामद आर्म्स के संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-631/24, दिनांक-03/12/2024, धारा-310(4)/310(5)/111(2) (ii) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पकड़ाए मो० इम्तियाज उर्फ फुलटुन ने पुछताछ करने पर बताया कि ये अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बड़े-बड़े घटना को अंजाम देते है। आगे ये बताए कि दिनांक-22/11/2024 को इनके एक साथी ने इन्हे बताया कि पुरानी गोदाम स्थित एक रिफाईन का होलसेल है, जिसमें रोज 15-20 लाख रूपया का लेनदेन होता है। दुकान के अंदर एक तिजोरी में पैसा रखा जाता है तथा अगले दिन उक्त राशि को बैंक में ले जाकर जमा किया जाता है। तत्पश्चात् हमलोग के द्वारा उक्त हौलसेल में चोरी करने का योजना बनाया गया। इसके बाद एक अर्टिगा गाड़ी से हमलोग रात्री में पुरानी गोदाम के पास रिफाईन के गोदाम के पास जाकर योजनाबद्ध तरिके से ताला काटकर दुकान के अंदर घुसकर तिजोरी काटकर उसमें रखे पैसा की चोरी कर हमलोग आपस में बराबर हिस्से में बॉट लिए। पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर मुफस्सिल थानान्तर्गत मेहता पेट्रोल पम्प के पास दुकान से 01 गैस कटर 01 गैस सिलेन्डर एवं चोरी के घटना में प्रयोग किए गए आर्टीका गाड़ी तथा चोरी की गई रूपया में से 93,500 रूपया बरामद हुआ। पुनः पकड़ाए अभियुक्तों की निशानदेही पर 02. मो० शाहिद उर्फ पप्पु उर्फ कानपा, पि० मो० निशार अहमद, सा० अबगिला चमन गली, थाना मुफस्सिल, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।
मो० इम्तियाज उर्फ फुलटुन, पि० अलाउद्दीन कुरैसी, सा० जगदीशपुर अबगिला, थाना मुफस्सिल, जिला गया । मो० शाहिद उर्फ पप्पु उर्फ कानपा पि० मो० निशार अहमद, सा० अबगिला चमनगली, थाना मुफस्सिल, जिला गया।
बरामद सामान :-
देशी कट्टा-02
कारतुस-02 नगद-93,500/-रू०गैस कटर 01गैस सिलेन्डर-01
आर्टीगा गाड़ी -01
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास।
कोतवाली थाना कांड सं0-83/24 दिनांक-20/02/24 धारा-461/379 भा०द०वि०
कांड सं0-64/24 दिनांक-08/02/24 धारा-392/394 भा०द०वि०
कांड सं0-10/24 दिनांक-08/01/24 धारा-461379 भा०द०वि०
कांड सं0-237/24 दिनांक-29/04/24 धारा-461/379 भा०द०वि० कांड सं0-196/24 दिनांक-08/04/24 धारा-461/379 भा०द०वि०कांड सं0-617/24 दिनांक-22/11/24 धारा-305/334 (1) बी०एन०एस० कांड सं0-631/24 दिनांक-03/12/24 धारा-310 (4)/310(5)/111(2) (ii)
बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्मस एक्ट।
कांड सं0-572/17 दिनांक-22/12/17 धारा-461/379 भा०द०वि०।