ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खुदाई करते समय दलदल में फसी पुकलैंड, तीसरे दिन भी रही फसी।



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


कलवारी। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत पाऊं में हर घर जल योजना के तहत वाटर हेड टैंक के फाउंडेशन बनाने के लिए पुक़ लैंड से जमीन की खुदाई का कार्य कराया जा रहा था कि अचानक जमीन एका एक धसने से पुक लैंड जमीन के दल दल में फस गई। जिसको निकालने के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन तीसरे दिन भी नही निकाला जा सका।


विकास खण्ड कुदरहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाऊं में ऐतिहासिक रामजानकी मार्ग के उत्तर मंधरपुर माइनर के बगल में हर घर तक जल पहुंचाने की योजना के तहत छः माह पहले ही बाउंड्री वॉल कराकर सोलर पैनल लगा दिया गया लेकिन पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया था। हेड टैंक का फाउंडेशन बनवाने के लिए बुधवार को पुकलैंड से खुदाई का कार्य शुरू कराया गया। कुछ समय तक खुदाई सामान्य रूप से चलता रहा लेकिन कुछ समय के बाद बाउंड्री वाल परिसर की जमीन एका एक धंस गई और दल दल में बदल गई जिसमे पुक लैंड भी धंस गया। जिसे निकालने के लिए दूसरे दिन एक किरान मगवाया गया लेकिन उसे निकालने में सफलता नहीं मिली। अंततः तीसरे दिन भी निकालने के लिए प्रयास किया गया लेकिन उसे निकालने में असफल रहे। तीसरे दिन एक और किरान मंगवाया गया अब दो किरानों की मदद से पुकलैंड को दल दल से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन तीसरे दिन भी उसे निकालने की कोई युक्ति काम नहीं आ रही है। पुकलैंड को देखने के लिए मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

वही जमीन धसने से बाउंड्री वॉल की दीवार एक तरफ से पूर्ण रूप से ढह गई है। और पूरब और पश्चिम के दीवार के भी कुछ हिस्से को जेसीबी ढहा दिया गया समाचार लिखे जाने तक तीसरे दिन शाम तक पुकलैंड को निकाला नही जा सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post