जिला ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बिहटा/पटना:-आज दिनांक13-12-2024 दिन शुक्रवार को यात्री डॉ किरण कुमारी पति डॉ सुमित कुमार ड्रीम जेवल अपार्टमेंट आर के पुरम दानापुर गाड़ी संख्या 22391 आप श्रमजीवी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन दानापुर से सवार होकर आरा स्टेशन तक यात्रा कर रही थी।गाड़ी में भीड़ भाड़ रहने के कारण रेलवे स्टेशन बिहटा पर इनका समान सहित बैग गिर गया।इस सम्बंध युक्त महिला यात्री के द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष पटना जंक्शन को सूचित किया गया।रेल पुलिस पटना द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए।सभी समान सहित बैग को बिहटा स्टेशन से बरामद किया गया।
बैग के बरामदगी के सम्बंध में युक्त महिला यात्री को सूचित किया।सूचना पाकर आय महिला यात्री डॉ किरण कुमारी को बैग में रखे सभी समान को बरामद करते हुए सभी समान को सुपुर्द किया गया।युक्त महिला ने रेल प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद किया।।
