ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कचहरी से तारीख देखकर घर लौट रहे युवकों को अनियंत्रित ट्रेलर नें रौंदा ,दो युवकों की हुई मौत।




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :-जनपद के नगर थाना अंतर्गत खडौहा-करहली स्थित मोड़ पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर नें बस्ती से एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस नें दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया, जहां पर चिकित्सकों नें एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही दूसरे युवक की भी मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना अंतर्गत नरहरपुर ग्राम निवासी रामवृक्ष 45 पुत्र श्रीनिवास मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे, उनके साथ ग्राम गोबरहिया, थाना दुबौलिया निवासी दयानंद मिश्र 45 पुत्र बृजभूषण मिश्र भी बाइक पर बैठे हुए थे। यह लोग अभी खड़ौहा-करहली मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर एन एल 01 एजे 3483 में मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए।

उक्त दुर्घटना में मृतक रामवृक्ष के भाई राम ललित नें पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। परिजनों के मुताबिक दोनों लोग बस्ती न्यायालय से तारीख देखकर घर लौट रहे थे, इसी बीच उक्त हादसा हो गया। पुलिस नें उक्त मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर के दो कमाऊ सदस्यों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के मुताबिक दुर्घटना करने वाले ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post