सासाराम:-सासाराम नगर थाना अंतर्गत मोची टोला मोहल्ला में पूर्व के विवाद में हुई हत्या मामले में दर्ज केस नहीं उठाने पर बिपक्षी ने पपीता व्यवसाई के यहां गोली चलाई।दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से मोची टोला में दहशत का माहौल बन गया।हालांकि इस गोलीबारी की दौरान किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है।लेकिन गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई ,पीड़ित पपीता व्यवसाई मोहम्मद अंजिम ने बताया कि अगस्त 2023 में उसके भाई मोहम्मद अफरोज आलम उर्फ चीकू की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।जिस मामले में आरोपी बार-बार कैसे उठाने की धमकी दे रहे हैं।इसी बीच आज मृतक अफरोज आलम उर्फ चीकू के भाई पपीता व्यवसाई मोहम्मद अजीम के घर आरोपियों के गुर्गों ने फिर 4पहुंचकर केस उठाने की दबाव बनाने लगे।जहां इनकार करने पर आरोपी के द्धारा भेजे गए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दी।गोलियों की तड़तड़ाहट से मोची टोला में दहशत का माहौल बन गया।मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बताया लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र की बताई गई है।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News