रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
सासाराम/रोहतास:-आज दिनांक 26-12-2024 दिन गुरुवार को सासाराम-मौर्य शक्ति रोहतास के तत्वावधान में दिनांक 28 दिसंबर 2024 को स्वयंवर वाटिका तकिया सासाराम में होने वाले कुशवाहा समाज के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के लिए आज मौर्य शक्ति की बैठक आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार भारतीगंज करपूरवा सासाराम के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्याम नारायण मेहता जी ने किया कि। मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने बताया कि अभिनंदन समारोह में बिहार शरीफ के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मौर्य शक्ति अपने महापुरुष के चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक महान, ज्योति राव फूले एवं जगदेव बाबू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है अभिनंदन समारोह अपने महापुरुषों के करवां को मिशन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे हैं एवं जितोड़ मेहनत कर रहे हैं डोर टू डोर संपर्क किया जा रहा है। बैठक में चंदन कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौर्य शक्ति, कामेश्वर सिंह कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष, कठसेरूआ, रवि देवा, कमलेश कुशवाहा, रविशंकर सिंह कुशवाहा, कार्यक्रम संयोजक, अजय कुशवाहा, अध्यक्ष, आर्दश कुशवाहा सब्जी बाजार, शशि भूषण सिंह, डॉ संतोष कुशवाहा भोले शंकर मौर्य, लक्ष्मी नारायण मेहता एवं राजाराम कुशवाहा जी थे।