ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ओवरटेक करने की चकर घटनास्थल पर ही गई तीन लोग की जान, दो की हालत गम्भीर.



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



बक्सर:-आज दिनांक 23-12-2024 दिन सोमवार  को बिहार से उत्तर प्रदेश जोडने  वाली वीर कुंवर सिंह सेतु पर ओवरटेक की खेल में ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक और ट्रैक्टर की परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस, औद्योगिक थाना पुलिस और एसडीपीओ धीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।

घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के कुछ लोग पशु चारा लेकर यूपी के तरफ से ट्रैक्टर से आ रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक की कोशिश में ट्रैक्टर को टक्कर मारी। रविवार की संध्या भीषण सड़क हादसा में घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। दो जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जख्मियों की पहचान सोनू सेठ 35 वर्ष व आशीष यादव 14 वर्ष के रूप में हुई है। ट्रैक्टर चालक पप्पू चौधरी, पिता कैलाश सेठ की मौत मौके पर हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post