ATH NEWS 11:-उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दंपती के बीच झगड़े की वजह जन्म लेने वाली संतान बन गई। पत्नी की जिद है कि उसे बेटा ही चाहिए। ऐसे में दूसरी बार भी जब बेटी ने पैदा हुई, तो उसने ससुराल छोड़ दिया और मायके चली गई। पत्नी और पत्नी के बीच हुए इस विवाद का मुद्दा परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा, तो काउंसलर ने पत्नी को समझाया। पुलिस लाइन में लगने वाले परिवार परामर्श केन्द्र में ये मामला पहुंचा। दंपती की शादी 2022 में हुई थी। पत्नी ने बताया कि उसके कोई भाई नहीं है। उसके घर में भी बेटियां हैं। वहीं जिन बहनों की शादी हुई है, उनके घर में भी किसी बेटे का जन्म नहीं हुआ। यही वजह है कि वो चाहती है कि उसके घर में एक बेटे का जन्म हो जाए। जब वो दूसरी बार गर्भवती हुई, तो चाहती थी कि उसे बेटा पैदा हो, लेकिन इस बार भी बेटी ने जन्म लिया, तो वो नाराज हो गई। उसने गुस्से में आकर पति का साथ छोड़ दिया और मायके में आकर रहने लगी। कई बार बुलाने के बाद भी वो घर नहीं पहुंची। बात इस कदर बढ़ गई कि नौबत तलाक तक आ पहुंची। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति और पत्नी से बात की। मामले को समझने के बाद पत्नी को समझाया। उसे बताया कि बेटा या बेटी में कोई अंतर नहीं होता है। काफी समझाने के बाद महिला मान गई। काउंसलिंग पूरी होने पर पति-पत्नी को घर भेज दिया गया।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
.jpeg)