संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
कलवारी- ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व इंडियन मेडिकल प्रैक्टिशनर फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 18 से 20 दिसंबर तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन लखनऊ के इको गार्डेन पार्क में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का जांच के नाम पर उत्पीड़न ना करते हुए उन पर प्राथमिक उपचार करने के मामले में पंजीकृत मुकदमे वापस लिए जाने, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का समय समय पर उनकी योग्यतानुसार बिहार आदि राज्यों की भांति प्रशिक्षण दिये जाने, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को उनके कार्य क्षेत्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में प्राथमिक उपचार का अवसर प्रदान करते हुए दिल्ली सरकार की भाँति मोहल्ला क्लिनिक/रेफरल सेंटर के रूप में स्थापित किये जाने, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को झोलाछाप डॉक्टर के नाम से अपमानित ना करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक का दर्जा प्रदान किये जाने, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को टीबी उन्मूलन, इंद्रधनुष जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय महामारियों में स्वयं सेवक के रूप में देश सेवा का अवसर प्रदान किये जाने, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को प्रधानमंत्री द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें युवाओं को छ माह का स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाता है के स्थान पर प्रशिक्षण दिये जाने, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को स्वास्थ्य सेवा से कार्यमुक्त करने की दशा में उन्हें उनके योग्यतानुसार रोजगार गारंटी उपलब्ध कराये जाने जिससे उनके सामने पारिवारिक भरण पोषण की समस्या उत्पन्न ना हो और वह अनुचित कार्यों में संलिप्त न हों आदि मांगों को लेकर 18 से 20 दिसम्बर तक लखनऊ के इको गार्डेन पार्क में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो संगठन के लोगों से विचार विमर्श कर धरने को अनिश्चितकाल के लिए भी किया जा सकता है।
धरने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी के अलावा इंडियन मेडिकल प्रैक्टिशनर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुभाष सैनी, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, पंजाब से डॉ धन्नामल गोयल, बिहार से प्रदेश अध्यक्ष अंशू तिवारी सहित प्रदेश सचिव डॉ आशुतोष प्रताप मिश्रा, प्रदेश सलाहकार डॉ रत्नेश सिंह, बस्ती जिलाध्यक्ष डॉ लाल जी आजाद तथा संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष डॉ कमला प्रसाद चौधरी सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी भाग लेंगे।
