ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती में स्कूली बच्चों से भरी मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलटी, बच्चे घायल ..., अभिभावक परेशान.



 

थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .



ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :- छावनी थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी हुई तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूली मारुति वैन पलट गई। घटना सोमवार की सुबह 7.45 बजे के करीब की सेवरा लाला गांव के पास की है। इस घटना में वैन में सवार 18 छात्रों में ज्यादातर घायल है। गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों को परिजन सीएचसी इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया लेकर गए। जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दीप्ति को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया है। 

 थाना क्षेत्र के सेवरा लाला गांव के पास हुए इस हादसे में दीप्ति उम्र 6 वर्ष, दीवांशी, संतोषी पुत्रीगण धर्मराज, जिया फातिमा पुत्री मो सिकंदर, आतिफ खान, हुमैरा खान पुत्रगण अब्दुल रहीम, मो अजमल पुत्र अमजद हुसैन, मो फैजान पुत्र इस्तियाक, अब्दुल समद पुत्र कादिर, रेहाना पुत्री जब्बार अली, अलीजा सिद्दीकी पुत्री मकसूद अली, अमीरा सिद्दीकी पुत्री मो अलम सिद्दीकी, मो इरशाद मो अदनान पुत्रगण मो इमरान, मो अशफाक, हर्षिता 14 वर्ष, दीपांशु 9 वर्ष, अर्पिता 7 वर्ष निवासीगण ग्राम पंचायत सेवरा लाला घायल हो गए। बताया जा रहा कि घटना के समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था। चालक सेवरा लाला से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। 

सेवरा लाला गांव से आगे बढ़ते ही मारुति इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर बच्चों की चीख पुकार सुनकर भारी भीड़ जुट गई। दीप्ति चौहान नाम की छात्रा वैन की नीचे दब गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर छावनी थाना से आरक्षी मुकेश यादव, केशव यादव ने घायलों का हाल जाना। साथ परिजनों से बातचीत कर भी उनकी हालत की जानकारी ली.

Post a Comment

Previous Post Next Post