ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन.




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.


कलवारी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधीक्षक डा. फैज वारिस व संचालन बीपीएम पवन सिंह ने किया। शिविर में आए कुल 263 मरीजों का परीक्षण और इलाज हुआ। जिसमें अकेले मानसिक रोग के 67 मरीज भी शामिल रहे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे ने आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आमजन के उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर भिन्न भिन्न रोगों के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित कराना है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार समय समय पर होने वाले इन आयोजनों का प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुँचायें। विशिष्ट अतिथि व मनोरोग बिशेषज्ञ डा. अनिल कुमार दूबे ने बताया कि याददाश्त की कमी, नींद न आना, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी,चिड़चिड़ापन, निराशा व आत्महत्या का विचार जैसे लक्षणों के प्रतीत होने से मानसिक समस्या हो सकती है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकिसक से परामर्श लें। 


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के प्रभारी डा. फैज वारिस ने लोगों को बताया गया कि मानसिक रोगों की लक्षण की जानकारी लोगो को होना आवश्यक है। इसी कार्यकर्म के अन्तर्गत ऐसे कैप आयोजित किए जा रहे है। जिससे लोग जागरूक हो सके। वरिष्ठ चिकित्सक डा. रजनी यादव ने बताया कि घबराहट, बेचैनी, किसी काम में मन न लगना,  भूत, जिन्न आदि का भ्रम होने पर चिकित्सालय में आकर परामर्श अवस्य ले इसे नजर अंदाज न करे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में प्रत्येक गुरुवार को इसी तरह के मन चेतना दिवस का आयोजन होता रहेगा। जिसमें मानसिक रोगी का परीक्षण करते हुये इलाज किया जायेगा। 


शिविर में मुख्य रूप से डा. मनोज पाण्डेय, डा. विवेकानंद, डा. देवेन्द्र कुमार, फार्माशिष्ट दीनानाथ वर्मा, लैब टेक्निशियन राजेन्द्र प्रसाद, जयराम पटेल, नीलम शुक्ला, इब्राहीम खान, निधि राव, नीरज कुमार, परशुराम, संजय पटेल के अलावा समस्त आरबीएसके टीम व समस्त पीआईसीयू टीम ने स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post