ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महज डेढ़ माह में ही ट्रैफिक लाइट में आने लगी टेक्निकल खराबी।


 


सासाराम:-सड़क जाम से निजात के लिए शहर के मुख्य छह जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगायी गयी थी. लेकिन, मात्र डेढ़ माह में ही  ट्रैफिक लाइट में टेक्निकल खराबी आने लगी है. हालांकि, अभी मात्र एक ही जगह काली स्थान का ट्रैफिक लाइट खराब हुआ है. लेकिन, शहर में चचाऐं होने लगी है कि मात्र डेढ़ माह में ही ट्रैफिक लाइटों में टेक्निकल खराबी की शुरूआत हो चुकी है. अभी तो एक जगह है, धीरे-धीरे आगे और लाइटों में टेक्निकल खराब की संख्या बढ़ सकती है. गौरतलब हो कि बीते माह अक्टूबर में सड़क जाम से निजात के  लिए जिला प्रशासन ओर से शहर के मुख्य छह जगहों पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाया गया  था. इसमें शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा, धर्मशाला चौक, करगहर-कचहरी मोड़, काली मंदिर- सर्किट हाउस मोड, प्रभाकर मोड़ व बौलिया मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगायी गयी है. इसमें से काली स्थान-  सर्किट हाउस मोड पर लगे ट्रैफिक लाइट खराब होकर बंद हो गयी है. जिससे यहां ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही है. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बिलाल ने बताया कि काली स्थान के समीप लगे ट्रैफिक लाइट में टेक्निकल खराबी आ गयी है, जिसके कारण बंद है. कोशिश की जा रही है कि लाइट के टेक्निकल खराबी जल्द ठीक हो, जिसके बाद ट्रैफिक लाइट सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post