थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-जिला बस्ती के लालगंज थाना अंतर्गत बारीघाट ग्राम में प्रेम- प्रसंग के चक्कर में एक किशोर नें मंगलवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बारीघाट ग्राम निवासी सचिन कन्नौजिया 17 पुत्र विष्णु प्रकाश कन्नौजिया मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने पर आनन- फानन में घर पर मौजूद सचिन के बाबा रामफेर उर्फ वरुण द्वारा गांव के कुछ लोगों की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती ले गए, जहां पर चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि किशोर नें विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। इसी दौरान जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ नें शव को कब्जे में विधिक कार्रवाई में जुट गए।उल्लेखनीय है कि मृतक किशोर के पिता वर्तमान समय में मुंबई में रहकर टाइल्स लगाने का कार्य करते हैं। किशोर के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
