जिला ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बक्सर,डिहरी,गया/बिहार:-आज दिनांक 20-12-2024 दिन मंगलवार को रेल क्षेत्र मोबाईल चोरी लेपटॉप चोरी चैन स्नैचर अटैची लिफ्टर अन्य अपराधो अबैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया है।इसी क्रम में रेल जिला पटना अन्तर्गत विभिन्न रेल थानों से अबैध शराब की बरामदगी की गई जो कि निम्मन प्रकार है।
रेल थाना बक्सर,92.540 ली लावारिश अबैध बिदेशी शराब अनुमानित राशि 7,032 रुपये लगभग इस सम्बंध में रेल थाना बक्सर कांड 216/24 दिनांक 10-12-2024 धरा 30(a) बिहार मधनिशेष उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
रेल थाना गया 38.000 ली लावारिश अबैध बिदेशी शराब अनुमानित राशि 30.400 रुपये लगभग इस सम्बंध में रेल थाना बक्सर कांड 313/24 दिनांक 10-12-2024 धरा 30(a) बिहार मधनिशेष उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
रेल थाना डिहरी ,7.875 ली लावारिश अबैध बिदेशी शराब अनुमानित राशि 6.300 रुपये लगभग इस सम्बंध में रेल थाना बक्सर कांड 24/24 दिनांक 10-12-2024 धरा 30(a) बिहार मधनिशेष उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
बरामदगी
138.415 देशी शराब अनुमानित राशि 1.10.732 रुपया लगभग।।
