रोहतास जिला ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
अमझोर/रोहतास:-आज दिनांक 10-12-2024 दिन मंगलवार दिनांक 09-12-2024 को अपर थानाध्यक्ष अमझोर पु०अ०नि० पूनम कुमारी रंजीतगंज क्षेत्र में चोरी होने की सूचना मिली जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु। गश्ती दल के साथ ग्राम रंजितगंज पहुच कर पूछ ताछ कर रही थी ।इसी बीच ग्राम चितौली के तरफ से एक काला रंग के मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस बल को देख कर मोटरसाइकिल घुमा कर भागने लगे।पुलिस बल एवं ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को पकड़ा गया।एवं तीनो को तलासी ली गई।तलासी के द्वरान एक ब्यक्ति के जीन्स में बाई तरफ खोंसकर देशी कट्टा रखा हुआ मिला।उक्त ब्यक्तियों से पूछ ताछ एवं आवश्यक कारवाई हेतु थाना लाया गया।पूछ ताछ के द्वरान तीनों ब्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि कट्टा चोरी का है।
तथा येलोग नोहट्टा एवम चुटिया थाना क्षेत्र में चोरी करने गये थे।
जिसमे इनके साथ
1,राम अवतार खरवार
2,मुकेन्द्र खरवार सामिल थे।
यह पूछे जाने पर की चोरी का समान कहि है। तो इनके द्वारा बताया गया कि उनके घर पर हैं।
तीनो ब्यक्तियों द्वारा बताये गए।अनुसार छापेमारी की जिसमे चोरी किया गया समान बरामद किया।।
