ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खबर जौनपुर से जहाँ स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक सरदार पटेल जी की पुण्यतिथि पर किया गया उन्हें नमन.




मछली शहर डिवीज़न से विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट।


जौनपुर:-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह समेत शिक्षकों ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि  सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक और एक सशक्त प्रशासक थे। उनका संकल्प और दृढ़ नायकत्व भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की धारा को दिशा देने में अहम रहा।  उनका कृतित्व और व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उन्होंने कहा कि सरदार  पटेल जी ने  देश के विभाजन के बाद भारतीय राज्यों को एकजुट करना साहसिक कार्य किया था।  उन्होंने रियासतों को भारतीय संघ में मिलाया और यह सुनिश्चित किया कि भारत की एकता बनी रहे। उनकी दृष्टि ने स्वतंत्रता के बाद भारत को मजबूत और अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर प्रमोद यादव, डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ शशिकांत यादव, डॉ धीरेंद्र चौधरी, डॉ नवीन चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post