मछली शहर डिवीज़न से विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
जौनपुर :-उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 दिसंबर को प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर आज निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता योगी शासन की कुशल से त्राहि त्राहि कर रही है।सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। और अपनी नाकामी छुपाने के लिए धार्मिक तुष्टिकरण का सहारा ले रही है आम जनता की हर समस्या का एक ही जवाब है हिंदू मुसलमान, आए दिन कोई न कोई धार्मिक उन्माद फैलाने का एजेंडा सेट किया जा रहा है। मगर कांग्रेस पार्टी सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए तैयार है। हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करके सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे।
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश की भाजपा सरकार से पांच सूत्रीय मांग है।
1.बिजली कंपनियों का निजीकरण
2.प्रदेश में किसान की समस्याएं
3.प्रदेश में युवा बेरोजगारी की समस्याएं
4.प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं
5.प्रदेश कानून व्यवस्था .
