ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
रांची /झारखंड :- चुनावी परिणाम आने के बाद 28 नवंबर 2024 को जे एम एम की बहुमत की सरकार कायम रखते हुए हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन अन्य मंत्री पदों की शपथ की घोषणा नहीं हुई थी । इंडिया महागठबंधन में मंथन के बाद मंत्री पद हेतु नाम चयन कर राजभवन भेजा गया । जिसके बाद आज दिनांक 05/12/2024 दिन गुरुवार को राजभवन में शपथ दिलाई गई।जिसमें जे एम एम के चाईबासा विधयाक दीपक विरुआ, घाटशिला विधयाक रामदास सोरेन ,गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू,मधुपुर विधायक हाफिजूल हसन , गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद , बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा वहीं कोंग्रेस से जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफ़ान अंसारी , महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ,मांडर विधयाक शिल्पी नेहा तिर्की,छतरपुर विधयाक राधाकृष्ण किशोर तथा राजद के गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के द्वारा मंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं स्टीफन मरांडी झारखंड विद्यानसभा प्रोमोट स्पीकर के रूप में शपथ ली।आज से कुल 11 मंत्री ने झारखंड विधानसभा में अपनी योगदान देंगे।
