ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लालगंज में अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी-बनी पहेली.




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट ।


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी ऋत्तिक उम्र 20 वर्ष पुत्र नीरज ने बीती रात अज्ञात कारणों ने फांसी लगा लिया। मिली जानकारी के अनुसार ऋत्तिक लालगंज में कपड़े की दुकान पर ड्यूटी करता था, जो रोज की भांति ड्यूटी करके रविवार की शाम को अपने घर गया और रात को खाना खाकर छत पर सोने चले गया।सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे जब ऋतिक छत से नहीं उतरे तो परिवार के लोगों ने ऋतिक को बुलाया। जब कुछ देर बीता तो घर के किसी सदस्य ने छत पर जाकर देखा कि ऋत्तिक ने फांसी लगा लिया है, परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही लालगंज चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल अरविंद यादव तत्काल मौके पर पहुंच गये और लाश अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ऋतिक अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जो कपड़े की दुकान पर ड्यूटी करके अपने परिवार का जीविका चलता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post