ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पत्नी की जलाकर हत्या करने वाले पति को पुलिस नें दबोचा .





थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :-जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत लोहरौली ग्राम में विगत 25 जून 2024 को पत्नी को जलाकर हत्या करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे में पुलिस नें आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मनिकौरा कला निवासी गंगाशरण त्रिपाठी पुत्र चंद्रेश्वर त्रिपाठी नें सीजेएम बस्ती के यहां वाद दायर कर अपने बहनोई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र के अनुसार उनकी बहन प्रेमलता शुक्ला का विवाह 19 अप्रैल 2017 को हिंदू रीति रिवाज के साथ गणेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व. बैजनाथ शुक्ला निवासी ग्राम लोहरौली, थाना पुरानी बस्ती के साथ हुआ था। इस बीच वह कई बार वह मेरी बहन को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे कि और दहेज ले आओ। उक्त दोनों के बीच में एक साढे चार वर्षीय पुत्र तरुण शुक्ला भी है।

विगत 25 जून 2024 को दिन में करीब सवा ग्यारह बजे उनके बहनोई गणेश कुमार शुक्ला तथा गणेश की बहन सरिता उर्फ सविता पुत्री बैजनाथ शुक्ला एवं ध्रुव चंद्र उर्फ राजू पाठक पुत्र अज्ञात द्वारा प्रेमलता शुक्ला को जला दिया गया। जिसकी सूचना प्रेमलता शुक्ला द्वारा अपने पिता के मोबाइल नंबर पर दिया गया।


सूचना पर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से बुरी तरीके से जली हुई प्रेमलता शुक्ला को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर 27 जून 2024 को शाम करीब चार बजे प्रेमलता शुक्ला की मौत हो गई।


उक्त के संबंध में न्यायालय द्वारा 29 अगस्त 2024 को अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए पुरानी बस्ती पुलिस को आदेशित किया गया था। पुरानी बस्ती पुलिस नें 18 अक्टूबर 2024 को उक्त मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या तथा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, उप निरीक्षक एखलाख अहमद, कांस्टेबल गजेंद्र प्रताप सिंह, इरफान अंसारी द्वारा मुकदमे में वांछित आरोपी गणेश कुमार शुक्ला को रेलवे स्टेशन बस्ती से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post