ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पलामू जिले की बेटी चांदनी कुमारी 10 किमी की 59वें राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप 2025 उत्तर प्रदेश में अपनी भागीदारी की सुनिश्चित ।


 


गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- पलामू से 59वें राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 12 जनवरी को यूपी के मेरठ में होना है. इस प्रतियोगिता में तरहसी स्थित सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कालेज की छात्रा चंदनी कुमारी हिस्सा लेंगी. 10 किमी दौड़ के लिए उसका चयन हुआ है. चांदनी तरहसी प्रखंड के अरका पंचायत के पकरी गांव के वीरेंद्र सिंह की पुत्री है चांदनी कुमारी . शुक्रवार  को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रभाकर ओझा, तरहसी थाना प्रभारी मनिंदर शर्मा ने पुष्प गुलदस्ता देकर उसे उत्तर प्रदेश मेरठ आर्मी गोल्फ़ स्टेडियम के लिए रवाना किया. कालेज के प्राचार्य व शिक्षक व शिक्षाकेतर कर्मियों ने प्रतियोगिता में सफल होने का आशीर्वाद दिया।कॉलेज खेल  प्रभारी अमर नाथ गुप्ता, युवा खेल शिक्षा महासंघ के महासचिव राष्ट्रीय कोच व परफ़ेक्ट स्पोर्ट एकाडमी के निदेशक डॉ अज्जू हसन सिद्दकी भी साथ जाएंगे ।


मौके पर उपस्थित डा अरुण तिवारी, प्रोफेसर अंजनी नंदन पाठक, तनवीर आलम, संजय सहाय, रामप्रवेश पांडेय, प्रशांत सिंह, राहुल कुमार, लड्डू कुमार, अर्जुन कुमार, नवीन पांडे, अनिल पासवान, नितीश कुमार, सरजू राम सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post