ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

टॉप-10अपराधी एवं ईनामी नवाब उर्फ पिंटू गिरफ्तार:-एसपी सीटी .



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार  टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल 50,000/-रू0 का कुख्यात अपराधी नवाब उर्फ पिंटू की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, के नेतृत्व में, रामपुर थानाध्यक्ष, रामपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा पारंपरिक तथा तकनीकी माध्यमों से सूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। साथ ही उक्त अपराधकर्मी नवाब उर्फ पिंटू के उपर 50,000/-रू0 का ईनाम की घोषणा भी कराई गई थी।


 इसी क्रम में उक्त गठित विशेष टीम को आसूचना प्राप्त हुई कि जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शुमार 50,000/-रू0 का ईनामी अपराधकर्मी नवाब उर्फ पिंटू जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी सिविल लाईन थानान्तर्गत समीर तकिया आया हुआ है।

 उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम के द्वारा सिविल लाईन थानान्तर्गत समीर तकिया पहुँचकर एक मकान में छापामारी की गई तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर

भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, पकड़ाए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नवाव उर्फ पिंटू,पि० यूनिस मियाँ, सा० समिर तकिया, थाना सिविल लाईन,जिला गया बताया। तत्पश्चात उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

 दिनांक-11/09/2013 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया कि जब ये अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर चंदौती रोड़ स्थित गैस गोदाम के नजदीक पहुँची तो एक मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर गले से मगलसूत्र एवं सोने के चैन छीनकर भाग गया। जिस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या-174/13, दिनांक-11/09/2013, धारा-392 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था, अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए अपराधी नवाब उर्फ पिंटू की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।

 उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।


गिरफ्तार कुख्यात अपराधी का नाम।

 नवाब उर्फ पिंटू का अपराधिक इतिहास।

सिविल लाईन थाना कांड संख्या-288/22, दिनांक-06/06/2022, धारा-147/148/149/323/338 /307/385/504/506/354 भा०द०वि०। चंदौती थाना कांड संख्या-132/23, दिनांक-21/02/2023, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट परिवर्तित धारा-302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा 3(2)5 (ए) /Sc/St Act.

 चंदौती थाना कांड संख्या-529/22, दिनांक-26/11/2022, धारा-341/504/506/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post