ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना में 18 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को ले आयोजित हुई प्रेसवार्ता:-संतोष मिश्रा.





सासाराम:-विधान सभा 2025 में बिहार में एनडीए की डबल इंजन फेल हो जायेगी. क्योकि,चुनाव के बाद एनडीए के डबल इंजन में से एक इंजन लिक कर जायेगा. ये बातें शहर के न्यू एरीया स्थित इंदिरा गांधी आश्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता  करगहर विधायक संतोष मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि आगामी 18 जनवरी को पटना में राहुल गांधी का कार्यकर्ता संवाद आयोजित है.उसके बाद विधानसभा चुनाव को ले रणनीति तय हो जायेगी.


उसके बाद कार्य योजना पर विचार विमर्श होगा. क्योंकि, एनडीए की डबल इंजन की सरकार की नीतियों से प्रदेश के लोग परेशान हो उठे है. बिहार से नौकरी के लिए पलायन का दौर थमा ही नहीं है. बिहार सरकार की नीति युवा विरोधी है. युवाओं को लुभा  कर वोट लेती है. फिर युवाओं को दरकिनार कर अपने दूसरे ओर ध्यान फेर लेती है. एनडीए की इस रवैये से लोग ऊब चुके है. उन्होंने कहा कि  जिले से करीब 20 हजार लोग राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करेंगे. इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश से एनडीए की सरकार को उखाड़ फेकना है. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राम नारायण राम,जीएम अंसारी, दीपक शुक्ला आदि शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post