ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

24 घंटे के अन्दर हत्या कांड में शामिल चार अभियुक्त गिरफ्तार।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP -दिनांक 28/01/2025 को नीमचक बथानी थाना को सूचना मिली कि ढकनी स्कूल के पास एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है।थानाध्यक्ष नीमचक बथानी, थाना के द्वारा प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में एम्बुलेंस चालक के लिखित बयान के आधार पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध नीमचक बथानी थाना कांड संख्या-25/25, दिनांक 29/01/2025, घारा-126 (2)/115 (2)/103(1) /132/125(1)/352/3 (5) / बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी को घटनास्थल का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित करते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें नीमचक बथानी थानाध्यक्ष एवं नीमचक बथानी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी, के द्वारा विशेष टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि मृतक एम्बुलेंस में EMT (इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन थे। पिछली रात, उक्त एम्बुलेंस एक मरीज को ढकनी गांव से अस्पताल ले जाने के क्रम में ढकनी स्कूल के पास खाई में गिर गई। हादसे के बाद चालक और EMT डर के मारे एम्बुलेंस छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान, मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी क्रम में नीमचक बथानी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त सुखेदव चौधरी उर्फ सुर्यदेव चौधरी नीचमक बथानी थानान्तर्गत ग्राम ढकनी अपने घर आया हुआ है।


 प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उक्त गठित विशेष टीम ग्राम ढकनी पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम व पता पुछने पर अपना नाम पता 01 सुखेदव चौधरी उर्फ सुर्यदेव चौधरी, पि० राजेन्द्र चौधरी, सा० ढकनी बी, थाना नीमचक बथानी, जिला गया बताया पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर गठित विशेष टीम के द्वारा छापामारी कर प्राथमिकी अभियुक्त 02. बिरेन्द्र राजवंशी उर्फ बिरेन्द्र राम, पि० कुलदीप मास्टर उर्फ कुलदीप राम सा० जगजीवनपुर 03. भोला राजवंशी, 04. सुधीर राजवंशी, दोनों पि० राजो राजवंशी, सा० ढकनी, सभी थाना नीमचक बथानी, जिला गया को नासीर बिगहा फील्ड के पास से गिरफ्तार कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता।


 --------------------------------




प्राथमिकी दर्ज होने के 30 मिनट के अन्दर हत्या कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।


ATHNEWS 11GROUP 

 आज दिनांक 29/01/2025 को मुफस्सिल थाने को सूचना मिली कि भूसुंडा बाला के पास पानी टंकी के निकट एक व्यक्ति की ईट से पीटकर हत्या कर दी गई है।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज और थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के द्वारा थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया। तत्पश्चात, त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के मुख्य और इकलौते आरोपी डब्लू मिस्त्री उर्फ पगला,पि० रामविलास मिस्त्री, सा० भूसुंडा, थाना मुफस्सिल, जिला गया को सूचना प्राप्त होने के 30 मिनट के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। गया पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार और आसपास के गवाहों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित साथ ही घटनास्थल को संरक्षित करते हुए FSL की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर उक्त आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पकड़ाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post