ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मोबाइल नेटवर्क फेल होने पर सेटेलाइट के नेटवर्क से स्वतः जुड़ जाएगा आपका फोन, इसरो कर रहा तैयारी:- इसरो निदेशक.




डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11:- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में गुरुवार को स्पेस लैब प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इसरो स्पेस अकादमी अहमदाबाद के निदेशक डॉ निलेश एम देसाई ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर इसरो के वैज्ञानिक दीपक सिंह, रोहित कुमार,  डेहरी अनुमंडलाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रकाश गोस्वामी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मैकू राम ने सभी अतिथियों को फूलमाला बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ निलेश एम देसाई ने कहा कि इसरो कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है । हमने गगनयान पर काम शुरू किया है। चंद्रयान- 5 पर भी हमने जापान के सहयोग से काम शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से हम चंद्रमा से सैंपल लाकर उसका अध्ययन करेंगे । हम शुक्र ग्रह पर भी अपना यान भेजने की तैयारी कर रहे हैं ताकि हम वहां के गैसीय वायुमंडल का ध्यान कर सकें । इन अध्ययन के आधार पर हम धरती के भविष्य को लेकर रणनीति बना सकते हैं। मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने के लिए इसरो ऑप्शनल सैटलाइट नेटवर्क विकसित कर रहा है। आने वाले कुछ दिनों में देशवासियों को मोबाइल नेटवर्क फैलियर की समस्या से निजात मिल जाएगी। मोबाइल का नेटवर्क जहां पर फेल होगा वहां पर सेटेलाइट के नेटवर्क से मोबाइल स्वतः कनेक्ट हो जाएगा।


  तिलौथू में दो महीने के अंदर दो बार मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके लिए मैं विद्यालय के प्रबंधन और प्राचार्य मैकू  राम  को धन्यवाद देता हूं । मैं बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का भी विशेष आभारी हूं कि उनके प्रयास से बिहार में हम स्पेस लैब स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । तिलौथू की धरती शिक्षा की धरती है और मुझे खुशी मिलेगी कि जब तिलौथू की धरती पर स्पेस से संबंधित शिक्षा छात्रों को दी जाएगी । उन्होंने आगे कहा कि हम प्लैनेट स्टडी पर काम करते हैं भले ही इसका देश की अर्थव्यवस्था से सीधा संबंध नहीं है लेकिन इससे देश के विकास और स्वाभिमान पर दूरगामी प्रभाव पड़ते है। कार्यक्रम को जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन आकाशवाणी के सेवानिवृत निदेशक शंकर कैमुरी ने किया । मौके पर जिले भर से सैकड़ो छात्र-छात्रा प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। प्राचार्य मैकू राम ने बताया कि यह प्रदर्शनी दो दिवसीय है और शनिवार को जिले भर के विज्ञान शिक्षकों का एक सेमिनार जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें जिले भर के विज्ञान शिक्षक उसमें शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post