छतरपुर से मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट.
पलामू-छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल गांव स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान कउवल गांव निवासी रामानंद ठाकुर के रूप में की गई है। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम 4:00 बजे रामानंद ठाकुर छतरपुर कउवल गांव के पास सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। बाइक के धक्के से गिरकर रामानंद ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी छतरपुर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित मामले की छानबीन की छानबीन के क्रम में घटनास्थल से मोटरसाइकिल सवार युवक का एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।मोबाइल के आधार पर पुलिस मोटरसाइकिल चालक की खोजबीन में जुट गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।