देव से मो अरशद की रिपोर्ट।
ATH न्यूज़ 11 :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड की सरगांवा पंचायत कन्तरी भूईयां टोले मुख सड़क पर नाली का गंदा पानी सालों से बह रहा है जिस वजह से स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को आने-जाने में भारी फर्जीहत उठानी पड़ रही है किनारे बसे ग्रामीणों का जीना मोहाल हो गया है.
बदबू और मच्छरों के प्रकोप से घर में रहना खाना पीना व सोना मुश्किल हो गया है स्कूली बच्चों को और देवी मंदिर में पूजा करने के लिए इसी गंदा पानी से होकर जाने पड़ता है इस मार्ग से भूमियां टोला स्कूल, धनावं, कलहौरा, बरहम स्थान आदि दर्जनों गांव के लोगों का दिन रात आना-जाना लगा रहता है ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई जाने के बाद भी यह स्थिति है.