ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।




झारखंड गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में झंडा तोलन किया। वहीं कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय व कांडी थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिनाश राज़ पतीला पंचायत भवन पर पतीला मुखिया अमित दुबे,पतरिया पंचायत भवन में मुखिया पुष्पा देवी,बलियारी पंचायत भवन चंदा देवी घटहुआं, पंचायत भवन कौशल्या देवी, कांडी पंचायत भवन मुखिया विजय राम, कांडी आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन आर उषा के द्वारा सहित अन्य सभी जगहों पर शान से झंडा तोलन किया गया। वहीं मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के कार्यालय के निकट 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं मौके पर उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनका सबसे पहला मिशन इस क्षेत्र से भ्रष्टाचार की संपूर्ण समाप्ति करने तक चैन से नहीं बैठना है। उन्होंने सभी सात प्रखंडों एवं अंचल कार्यालय के साथ तमाम सरकारी महकमों के लोगों को बैठक में बुला बुलाकर आखिरी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी गरीब गुरबे को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। एक काम के लिए बार-बार जनता को दौड़ना नहीं पड़े यह अधिकारी एवं कर्मचारियों को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा।कहा कि सभी कार्यों को धरातल पर लाते हुए विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को नंबर वन बनाएंगे। इस मौके पर राजकीय बुनियादी विद्यालय कुशहा की छात्राओं ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। जबकि इसी विद्यालय की वर्ग 6 की छात्रा अंशिका कुमारी ने राष्ट्रीय कविता एवं वर्ग साथ की छात्रा आकृति कुमारी ने देशभक्ति से ओत-प्रोत उद्बोधन प्रस्तुत कर लोगों को रोमांचित कर दिया।

वहीं अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं सतबहिनी विकास समिति के विशिष्ट स्थाई सदस्य वैद्यनाथ पांडेय ने कारगिल के शहीदों के नाम एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। वहीं बेनाम शहीदों के साथ तमाम स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्र नायको के साथ भारत माता की जयकार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर सतबहिनी के संत श्री हरिदास जी महाराज, समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र, कोषाध्यक्ष विभूति नारायण दुबे, नवल किशोर तिवारी, सुदर्शन तिवारी, जय किशुन राम, खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनीता देवी, सरकोनी पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, अवधेश प्रसाद गुप्ता, अखिलेश प्रसाद, नीरज सिंह, निरंजन सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, मुखिया पांडेय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह का संचालन प्रियरंजन सिन्हा ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post