संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती
गायघाट (बस्ती)। कलवारी थानाक्षेत्र के एक ब्यक्ति को लखनऊ में फ्लैट दिलाने के लालच में जालसाजो ने नौ लाख रुपया हड़प लिया। कलवारी पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव निवासी पीड़ित दुर्गेश कुमार ओझा पुत्र ठाकुर शरण ओझा ने वर्ष 2021 में कलवारी थाने में तहरीर देकर अवगत कराया की प्रार्थी के गांव के बगल सिंगही निवासी सुभाष चंद्र पुत्र स्वर्गीय कृष्ण चंद्र ने छावनी थाना क्षेत्र के सांडपुर निवासी सुनील कुमार पाठक अपने पिता विजय नाथ पाठक के साथ मिलकर मशरूम की खेती और लखनऊ में सरकारी फ्लैट दिलाने का प्रलोभन देकर यूपीआई के माध्यम से कई बार में लगभग 9 लाख 10 हजार रुपया अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिया और कूट रचित तरीके से फर्जी फ्लैट का दस्तावेज दे दिया। फ्लैट पर कब्जा ना दिलाने पर जांच पड़ताल के बाद पता चला कि फर्जी दस्तावेज देकर पैसा हड़प लिया। पीड़ित दुर्गेश कुमार ओझा के शिकायत पत्र पर कलवारी थाने में वर्ष 2022 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच पड़ताल के बाद जालसाजी में शामिल अभियुक्त सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को संबंधित मुकदमा संख्या 4720/23 धारा 406/420/ 506 आईपीसी के तहत कलवारी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।