रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
पटना/बिहार:-आज दिनांक 25-01-2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रोहतास जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी नवीन कुमार को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। शनिवार को पटना स्थित बिहार अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। नवीन कुमार को यह पुरस्कार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। वर्तमान में आईएएस नवीन कुमार राज्य परिवहन आयुक्त बिहार के पद पर पदस्थापित है। इनके अलावे वैशाली डीएम यशपाल मीणा और बांका डीएम अंशुल कुमार को यह पुरस्कार दिया गया।
वहीं, कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 5 ERO, 10 AERO एवं 40 BLO को पुरस्कृत भी किया गया।