रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
नासरीगंज/रोहतास:-आज दिनांक 26-01-2025 दिन रविवार को नासरीगंज थाना एवं नासरीगंज
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 76वें गणतंत्र दिवस काफी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय के प्रांगण मे प्रखंड प्रमुख ,नासरीगंज थाना के प्रांगण मे थानाध्यक्ष अमित कुमार, के साथ S I सुबोध कुमार तथा नासरीगंज थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी गण तथा चेनरी थाना के प्रांगण मे थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार,शांति निकेतन कॉलेजिएट स्कूल राजपुर के प्रांगण मे प्राचार्य अशोक पाठक, राजपुर पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया रंजू देवी ग्राम पंचायत डिहरी के पंचायत भवन के प्रांगण मुखिया कृष्णा कुमार,सहित प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी प्रतिष्ठानों विद्यालयों मे भी शान से तिरंगा लहराया गया।
जहां सभी जगहों पर मिठाइयां जलेबी बांटी गई।इस तरह प्रखंड के निजी व सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर कई पदाधिकारी,कर्मी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति बढ़ चढ़कर भाग लिए।इस दौरान लोगों द्वारा झंडे को सलामी दी गई तथा राष्ट्र गान गाया गया।