देव से मो अरशद अली का रिपोर्ट.
ATHNEWS 11:-देव प्रखंड राजद कमिटी द्वारा प्रखंड राजद अध्यक्ष सविता देवी के नेतृत्व में चलाए जा रहे व्यापक सदस्यता अभियान सरगांवा पंचायत तथा बेढ़नी पंचायत इसरोर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गाँवो में घर-घर जा कर के लोगों को माई-बहीन सम्मान योजना तथा अन्य हितकारी योजनाओं से अवगत कराया गया तथा बड़े पैमाने पर लोगों को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
जिसमें देव प्रखण्ड राजद उपाध्यक्ष भूपेश कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष गणेश कुमार, जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सदस्य तथा प्रखंड कमिटी के अभिन्न अंग बलिराम चंद्रवंशी ,राजद जिलाध्यक्ष(कला एवम सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) सह हसौली पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामजन्म प्रसाद यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष हसौली नंदलाल यादव,पूर्व सरपंच मल्हारा अजय कुमार यादव सरपंच प्रतिनिधि सह पंचायत अध्यक्ष सरगांवा डा० अजय कुमार,सम्मानित समाजसेवी सरोज कुमार मेहता सहित प्रखंड एवम पंचायत कमिटी के सदस्य नीतीश कुमार, आलोक पासवान, विकास पासवान एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे.