सासाराम :-सासाराम के चर्चित बादल हत्याकांड मामले में दोषियों को फांसी देने के लिए विभिन्न दलों समेत भीम आर्मी रोहतास जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया।इस दौरान कलेक्ट्रेट के समक्ष सड़क पर भी प्रदर्शनकारी घंटे देर तक डटे रहे।सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन ने समझा बूझाकर एवं प्रभारी डीएम को ज्ञापन सौंप कर सड़क से लोगों को हटाया।हालांकि इस सूचना को लेकर पहले से ही सासाराम में भारी संख्या में पुलिस बलों तैनाती की गई थीभीम आर्मी रोहतास जिला अध्यक्ष अमित पासवान समेत कई दल के लोगों के मौजूदगी में प्रदर्शन किया गया ।
जहां लोगों ने मांग उठाई की यातायात डीएसपी सहित पुलिसकर्मी को फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए। ताकि निर्दोष बादल को गोली मारने वाले को न्याय मिल सके। प्रभारी डीएम विजय कुमार पांडे ने बताया कि लोगों ने मुझे ज्ञापन दिया है उस पर विचार कर आगे आलाधिकारियों तक जानकारी दी जाएगी