संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी, बस्ती - विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत भंगुरा में सपा सांसद राम प्रसाद चौधरी व सुभासपा विधायक दूधराम ने 300 से अधिक गरीब, आसहाय व जरूरत मंदो में साल वितरित किया कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए जरूरत मंदो को साल मिलते ही चेहरे खिल उठे.
सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि आप सब के आशीर्वाद से हमे बस्ती जिले का सांसद बनकर सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हुआ है। इसके लिए आप लोगो के प्रति आभार प्रकट करता हू। की आप लोगो ने हमे इस लायक समझा और अपना अमूल्य मत देकर मुझे सांसद चुना मै आपका बेटा बनकर हमेशा आप लोगो के बीच उपस्थित रहकर जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे मेरी मंशा है। की हर गरीब तक वह सुविधाएं पहुंचे जिनका हकीकत में वह हकदार है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यस्थापक सपा नेता रामकरन चौरसिया, रामशंकर चौरसिया, ज्ञानी चौरसिया, मुहम्मद कैश, राजिंदर चौधरी, लड्डन सेठ, किसनलाल चौधरी, मनोज यादव, शैलेन्द्र यादव, सिद्धनाथ चौरसिया, सुरेश चौरसिया, हीरालाल चौरसिया, रामस्वारथ चौरसिया, हीरालाल चौरसिया, राधेश्याम यादव, राहुल आर्या, अशोक चौरसिया, केशवराम चौरसिया, महेंद्र यादव, अखिलेश मौर्या, अच्छे लाल चौरसिया, शिव कुमार चौरसिया, रामयज्ञ चौरसिया चौरसिया सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
