रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बख्तियारपुर/पटना:-आज दिनांक 04-01-2025 दिन शनिवार दिनांक 03-01-2025 को बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा समय 19:00 से 22:00 बजे तक समकालीन अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ।
प्राप्त निर्देश के आलोक में रेल जिला पटना अंतगर्त सभी रेलवे स्टेशनो के सर्कुलेट एरिया बुकिंग काउंटर आदि स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया।इसी क्रम में बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के सर्कुलेट एरिया में ओभर ब्रिज के पास ऊपरी पुल से एक बुलेट मोटर साईकिल सवार दो लड़का दक्षिण से उतर भाग की ओर नीचे आ रहा था।जैसे ही पुलिस बल द्वारा मोटरसाइकिल को रोक कर पूछ ताछ किये जाने के क्रम में आगे बैठ जो बुलेट चला रहा था। उसके पीठ पर एक बल्लू रंग का पीठु बैग था।बैग लेकर चेक करने के क्रम में दोनों लड़का बुलेट लेकर भागने में सफल रहे।बुलेट चालक से जो बैग लिया गया था। उसके विधिवत तलासी लिए जाने के क्रम में उक्त बैग से 315 का 30 अदद जिंदा कारतूस 1.500लीटर बिदेशी शराब तथा अन्य कागजात लावारिश हालत में पाया गया।।
इस संदर्भ में रेल थाना बख्तियारपुर कांड संख्या 01/25 दिनांक 04-01-2025 धारा (30)a मधनिशेषध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 एवं 25(a)(b)(26),35आर्म्स एक्ट अज्ञात के बिरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही हैं।
बरामद,,समान,,,30 अदद जिंदा कारतूस 1.500लीटर बिदेशी शराब तथा अन्य कागजात।।
टीम,, का नाम।।
01 स0अ0नी,बिधा सागर राय रेल थाना बख्तियारपुर
02 पी0टी0सी0 /160 बिजय कुमार यादव रेल थाना बख्तियारपुर
03 हवादार 26 लाल बहादुर सहनी रेल थाना बख्तियारपुर
04 डि0पी0सी 301 भरत सिंह रेल थाना बख्तियारपुर
