ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बादल हत्याकांड मामले में शाहाबाद के नये DIG ने स्पॉट का किया निरीक्षण।




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


सासाराम/रोहतास:-आज दिनांक 04-01-2025 दिन शनिवार दिनांक 03-01-2025 के रात्रि में सासाराम बादल हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। शुक्रवार रात पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन सासाराम पहुंचे शाहाबाद के डीआईजी सत्य प्रकाश ने बादल हत्याकांड के स्पॉट का निरीक्षण किया। उनके साथ रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार और जिले के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि सत्य प्रकाश ने एक जनवरी 2024 को ही शाहाबाद के डीआईजी का पदभार ग्रहण किया है।पदभार ग्रहण के दूसरे दिन 48 घंटे के अंदर ही जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे और बादल हत्याकांड के स्पॉट का निरीक्षण किया। सासाराम के चर्चित बादल हत्याकांड में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल आरोपी है।अब मामले की जांच पुलिस लेकर सीआईडी को सौंप दी गई है। निवर्तमान डीआईजी नवीन चंद्र झा के रिपोर्ट के आधार पर ही जांच सीआईडी को सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post