गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में माघ पूर्णिमा से 11 दिनों के विराट मेले की शुरुआत शीघ्र ही होगी। इस दौरान स्थानीय सैकड़ो व्यापारियों के साथ अन्य कई जिलों एवं दूसरे राज्यों के सैकड़ो व्यापारी इस मेले में अपनी दुकान सजाते हैं। जहां लाखों की संख्या में दूर-दूर से आने वाले पर्यटक 11 दिनों तक जमकर खरीदारी करते हैं। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में 13 फरवरी से 23 फरवरी तक मानस महायज्ञ की रजत जयंती समारोह के मौके पर 11 दिनों का विराट मेला लगेगा। इसकी जानकारी देते हुए समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि मेले में हजारों हजार की भीड़ बढ़ने के बाद व्यवस्थित ढंग से मेले के आयोजन का कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता। इससे बचाव एवं मेल को सुव्यवस्थित बनाए जाने को लेकर इस वर्ष पहले से ही तमाम व्यवसाइयों को उनकी दुकान के लिए स्थान आवंटन एवं लिखित रूप में उनका रजिस्ट्रेशन किए जाने की योजना बनाई गई है।
इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया के माध्यम से स्थानीय एवं दूर-दूर के विभिन्न तरह की दुकान लगाने वाले व्यापारियों को यह सूचना दी गई है कि वह मेला अवधि से डेढ़ 2 हफ्ते पहले ही सतबहिनी झरना तीर्थ में पहुंचकर समिति से संपर्क करके अपना स्थान आवंटन एवं दुकान का रजिस्ट्रेशन लिखित रूप में करा लें। उन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान दुकान की क्रम संख्या, आवंटित स्थान का आकार, दुकानों की कतार की संख्या एवं उनके लिए निर्धारित पर्यटन स्थल विकास शुल्क का विवरण स्पष्ट रूप से लिखा रहेगा। जिसे कमेटी को दिखाने के बाद ही वह अपनी दुकान लगा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें बताए गए नियमों एवं प्रावधानों का अक्षरश: पालन करना होगा। सफाई एवं शांति व्यवस्था की उनकी जिम्मेवारी निभानी होगी। निर्धारित शुल्क हर हाल में वर्णित तिथि को भुगतान कर देना होगा। पिछले मेले में हुई अव्यवस्था को देखकर ही सर्वसम्मति से समिति की बैठक में नियम एवं प्रावधान तय किए गए हैं। तमाम व्यापारी जो सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित 25वें मानस महायज्ञ के दौरान 11 दिनों के विराट मेले में दुकान लगाना चाहते हैं उन्हें पहले ही मौके पर पहुंचकर समिति से मिलकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेने की सख्त ताकीद की गई है।

